दाम्पत्य गाथा :
~~~~~~~* ~~~~~~ * ~~~~~~~ * ~~~~~~~~~~ * ~~~~~
अष्टपदी की सी सुललित गति
सप्तपदी के व्रती चरण
पूर्णचंद्र - छवि , मुस्कानों में
कलापूर्ण अभिनवीकरण !
स्निग्ध सुगन्धित केश राशि को
किए करों में पुंजीकृत ;
जूड़ा बाँध रही हो, या तुम,
साध रही हो वशीकरण !
स्व . पं. नरेंद्र शर्मा
( ફોટો : અમ્મા શ્રીમતી સુશીલા નરેન્દ્ર શર્મા )
अम्मा सुशीला )
और पापा की बेटी)
- लावण्या
